अफसरों से साठगांठ कर औद्योगिक जमीन पर बना ​​दी 6 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, छह अपार्टमेंट से जुड़े 26 आरोपियों के हैं नाम | वर्ष 2010-11 में नामकुम प्रखंड अंतर्गत औद्योगिक जमीन पर बिल्डरों ने तत्कालीन बीडीओ, सीओ और जूनियर इंजीनियर के साथ मिलीभगत कर छह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कर दिया। इनमें सूर्या एनक्लेव, सत्या एनक्लेव, विजय होम्स, नारायण टावर, ओम शांतिपुरम …